मुख्य रूप से पूर्वी एशिया से प्राप्त कैमिलिया साइनेन्सिस पौधे कि पत्तियों के एक्सट्रेक्ट को ग्रीन टी यानि हरी पत्ती चाय के रूप में प्रयोग करते है | वर्तमान समय में सम्पूर्ण एशिया, अफ्रीका, यूरोपीय देशों सहित धीरे धीरे भारत में रहे है | ग्रीन टी का प्रयोग लोग एक दैनिक स्वास्थ्य आहार पूरक के रूप में कर रहे है | ग्रीन टी एक्सट्रेक्ट जो कि प्राकृतिक जोश वर्धक जिनसंग एवं गुणकारी तुलसी युक्त है का नियमित सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है, इससे सामान्य बीमारियाँ बिल्कुल दूर रहती है | ग्रीन टी एक्सट्रेक्ट में बिटामिन सी, पालिफिनोल्स, इजीसीजी सहित अन्य प्रकृतिक शक्तिशाली एन्टीआक्सीडेंट होते है जो शरीर को फ्री रेडिकल्स दुष्प्रभाव से बचाते हुए इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है, ग्रीन टी कैंसर कि सेल को बढ़ने से रोकती है, मुंह के कैंसर हेतु ग्रीन टी बहुत फायदेमंद है, इसके नियमित प्रयोग से पाचन नली, प्रोस्टेट कैंसर, स्किन कैंसर कि आशंका न के बराबर होती है | ग्रीन टी शरीर में ग्लूकोज कि मात्रा को नियंत्रित करने के साथ मेटाबोलिज्म के स्तर को स्वस्थ रखती है, जिससे शरीर में कोलेस्ट्राल की मात्रा संतुलित रहती है एवं ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है जो कि हार्ट अटैक की आशंका को कम करता है | मोटापा कम करने में ग्रीन टी बहुत लाभदायक है | ग्रीन टी का नियमित उपयोग प्रकृतिक रूप से तरो ताजा एवं स्वस्थ रखते हुए विवाहितों में सेक्स अभिरुचि को जागृत करता है |
Primarily Camilia Sciencia plants obtained from East Asia use extract of leaves as green tea or green leaf tea. At present, entire Asia, Africa, European countries have been living in India slowly. Green tea is used by people as a daily health diet supplement. Regular consumption of Green Tea Extract, which is a natural stimulant with ginger and gargantuan basil, is beneficial for health, it keeps away normal diseases. Green Tea Extract contains other natural antioxidants, including vitamin C, polyphenols, EGCG, which strengthens the immune system by protecting the body from free radicals side effects, Green Tea prevents cell growth from growing, green tea for oral cancer. Very beneficial, regular use of it is similar to the digestive tract, prostate cancer, and skin cancer. Green tea maintains the level of glucose in the body, keeping the level of metabolism healthy, thereby maintaining the cholesterol levels in the body and blood pressure is normal, which reduces the risk of heart attack. Green tea is very beneficial in reducing obesity. Regular use of Green Tea naturally raises awareness of sex interest in married couples, keeping them fresh and healthy.